पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज कांग्रेस के राज में खिलाएंगे कमल, दक्षिणायन की शुरुआत तेलंगाना से

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 8, 2024 05:56 PM2024-01-08T17:56:51+5:302024-01-08T17:58:26+5:30

शिवराज सिंह चौहान की नई पारी की शुरुआत हो गई है। शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के कब्जे वाले तेलंगाना में बीजेपी को मजबूती देने के लिए अभियान पर निकलेंगे। इसकी शुरुआत 9 जनवरी से होगी।

Former Chief Minister Shivraj will bloom lotus during Congress rule, Dakshinayan will start from Telangana | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज कांग्रेस के राज में खिलाएंगे कमल, दक्षिणायन की शुरुआत तेलंगाना से

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज कांग्रेस के राज में खिलाएंगे कमल, दक्षिणायन की शुरुआत तेलंगाना से

Highlightsशिवराज का दक्षिणायान अभियान शुरुतेलंगाना से शिवराज का दक्षिण अभियान शुरु

मध्य प्रदेश में लंबे समय तक बीजेपी का बड़ा चेहरा रहे शिवराज सिंह चौहान अब दक्षिण में पार्टी का बड़ा चेहरा बनने जा रहे हैं। पार्टी के निर्देश पर शिवराज सिंह चौहान कि दक्षिण एक्सप्रेस 9 जनवरी को भोपाल से रवाना होने को तैयार है। शिवराज सिंह चौहान 9 और 10 जनवरी को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। दो दिन के अपने दौरे में शिवराज सिंह चौहान विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में शामिल होंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर आम जनता से बीजेपी का संपर्क बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

 शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को पार्टी ने तय कर दिया है तेलंगाना के हैदराबाद, करीमनगर और वारंगल में आयोजित कार्यक्रमों में शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। शुरुआती तौर पर शिवराज सिंह चौहान का 2 दिन का कार्यक्रम तय हुआ है। लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक शिवराज लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण राज्यों के बड़े हिस्सों में पहुंचकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।

 शिवराज सिंह चौहान का तेलंगाना कार्यक्रम ऐसे में तय हुआ है जब भोपाल में विधानसभा में विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधायकों को संबोधित करेंगे। तब शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना में पार्टी की रीति नीति की धार को तेज करते हुए दिखाई देंगे।

 बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश में फुल एक्टिव नजर आ रहे हैं शिवराज सिंह चौहान अब तेलंगाना में सक्रिय होंगे।
 

Web Title: Former Chief Minister Shivraj will bloom lotus during Congress rule, Dakshinayan will start from Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे