तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन का निधन

By भाषा | Updated: January 15, 2021 17:12 IST2021-01-15T17:12:21+5:302021-01-15T17:12:21+5:30

Former Chairman of Tamil Nadu Congress Committee Gyaneshikan passed away | तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन का निधन

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन का निधन

चेन्नई, 15 जनवरी तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सदस्य बी एस ज्ञानदेशिकन का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी ने यह जानकारी दी। वह 71 वर्ष के थे।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन 2014 में राष्ट्रीय पार्टी को छोड़कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जी के वासन द्वारा बनाई गई पार्टी टीएमसी में शामिल हो गये थे।

वासन के करीबी माने जाने वाले ज्ञानदेशिकन तमिलनाडु से दो बार (2001-07, 2007-13) राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

टीएमसी के अध्यक्ष जी के वासन ने एक ट्वीट कर ज्ञानदेशिकन के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरि, पट्टाली मक्कल काची के संस्थापक नेता एस रामदास और अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Chairman of Tamil Nadu Congress Committee Gyaneshikan passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे