एनडीए में ठीक नहीं चल रहा सबकुछ! बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने लिया बीजेपी से पंगा, गरमाई सियासत
By एस पी सिन्हा | Updated: June 9, 2021 19:57 IST2021-06-09T19:34:25+5:302021-06-09T19:57:42+5:30
बिहार में सत्तारूढ एनडीए में सहयोगी दल हम ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने भी पलटवार शुरू कर दिया है।

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
बिहार में सत्तारूढ एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कारण कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। 'हम' प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों भाजपा के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। कहा जाये तो मांझी ने सीधे भाजपा से पंगा ले लिया है। ऐसे में भाजपा ने जब मांझी पर आंखें तरेरी तो उनकी तरफ से एनडीए में कॉ-ऑडिनेशन कमेटि की मांग छेड़ दी गई है।
हालांकि, मांझी की को-ऑडिनेशन कमेटि की मांग कोई नई बात नहीं है। महागठबंधन में भी वे इस मांग रख कर अपनी भद्द पिटवा चुके हैं। महागठबंधन में जब मांझी की पूछ घट गई थी तो वहां भी को-ऑडिनेशन बनाने को लेकर दबाव बनाने लगे थे। लेकिन गठबंधन के सबसे बड़े दल राजद ने मांझी की मांग को सिरे से खारिज कर दिया था। इस तरह से को-ऑडिनेशन कमिटी की मांग करते-करते मांझी महागठबंधन से अलग हो गये थे।
अब एनडीए में मांझी ने जब को-ऑडिनेशन कमिटी की मांग की तो भाजपा ने बेकार की मांग करार दे दिया। भाजपा ने साफ कह दिया है कि दो बडे दलों के बीच भ्रम पैदा करने वाले लोग बेनकाब हो जायेंगे। इसबीच मांझी ने एक ट्वीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कर दिया है। मांझी ने योगी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया है - "मुझे लगा कट्टा लेकर बैठे हैं।" जूम किया तो पता चला कि टीवी का रिमोट है।
इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ टीवी पर प्रधानमंत्री की बात सुनते हुए दिख रहे हैं। उनके टेबुल पर एक पिस्तौल के सामान काले रंग की चीज दिखाई दे रही है, इसी को इंगित कर मांझी ने ईशारों-ईशारों में तंज किया है। वहीं, मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे लोग सरकार के खिलाफ बयानबाजी करके विपक्ष को मौका दे रहे हैं। इसलिए एनडीए में को-आर्डिनेशन कमिटी बने नहीं तो हालात खऱाब हो सकते हैं।
यहां बता दें कि मांझी ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को भी ट्वीट कर निशाने पर लिया था। वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस पर संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री की भी तस्वीर होनी चाहिए। दूसरी ट्वीट में कहा- यदि प्रधानमंत्री को अपनी तस्वीर छपवाने का इतना ही शौक है तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी छपवा लें।
इसके बाद बिहार एनडीए में खूब हंगामा बरपा था। उसी दिन शाम में मांझी ने पीएम मोदी पर अपनी दूसरी ट्वीट डिलीट कर दी थी। वहीं, कल ही मांझी ने कहा था कि दलित-मुस्लिम एकता से जिन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है वही बिहार सरकार के अंगुली उठा रहें हैं। बिहार में कानून अपना काम कर रहा है। इसतरह से मांझी और उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल बैठी है।