ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भारत के पांच दिवसीय दौरे पर

By भाषा | Updated: August 2, 2021 17:54 IST2021-08-02T17:54:50+5:302021-08-02T17:54:50+5:30

Former Australian Prime Minister Tony Abbott on a five-day visit to India | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भारत के पांच दिवसीय दौरे पर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भारत के पांच दिवसीय दौरे पर

नयी दिल्ली, दो अगस्त ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

एबॉट भारत के वास्ते ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के विशेष व्यापार दूत के रूप में भारत का दौरा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ ने कहा, ‘‘एबॉट दो से छह अगस्त तक भारत में है और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय मंत्रियों, व्यापारियों के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से, एबॉट भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं, जो भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई लोगों के पारस्परिक लाभ के वास्ते हमारे आर्थिक संबंधों को और मजबूत करेगा।’’

उच्चायुक्त ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ अपने व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक संबंधों को ‘‘अगले स्तर’’ पर ले जाने का इच्छुक है। उन्होंने कहा, ‘‘द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ने से कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक सुधार में मदद मिलेगी, और सुरक्षित तथा लचीली आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण होगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंध ‘‘ऐतिहासिक मुकाम’’ पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘2020 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हमारे संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया। हम अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Australian Prime Minister Tony Abbott on a five-day visit to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे