कर्मचारियों की निगरानी के लिये कार्यबल का गठन उनके अधिकारों पर हमला: फारूक अब्दुल्ला

By भाषा | Updated: May 6, 2021 22:45 IST2021-05-06T22:45:31+5:302021-05-06T22:45:31+5:30

Formation of Task Force to supervise employees attack on their rights: Farooq Abdullah | कर्मचारियों की निगरानी के लिये कार्यबल का गठन उनके अधिकारों पर हमला: फारूक अब्दुल्ला

कर्मचारियों की निगरानी के लिये कार्यबल का गठन उनके अधिकारों पर हमला: फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर, छह मई नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों की निगरानी के लिये कार्य बल गठित किये जाने को ''उनके अधिकारों पर हमला'' करार दिया और कहा कि महामारी के दौरान उनमें से कुछ को बर्खास्त किया जाना दुखद और अनैतिक है।

अब्दुल्ला ने कार्य बल के जरिये जम्मू-कश्मीर में कर्मचारियों की भर्ती को मनमाना और श्रम अधिकारों के विरुद्ध लिया गया फैसला बताया।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान कर्मचारियों को हटाना दुखद और अनैतिक है।

अब्दुल्ला ने कहा कि यह कदम ''औपनिवेशिक सनक'' के समान है, जिसमें कर्मचारियों के हितों की परवाह किये बिना सरकार को व्यापक शक्तियां प्रदान की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Formation of Task Force to supervise employees attack on their rights: Farooq Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे