कांग्रेस का दावाः हरियाणा में पार्टी बनाएगी सरकार, कहा- एग्जिट पोल के अनुमानों को भूल जाइए

By भाषा | Updated: October 23, 2019 06:13 IST2019-10-23T06:13:26+5:302019-10-23T06:13:26+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनावः कुमारी शैलजा ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 45 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

Forget exit poll, Congress will form government in haryana says kumari Shailja | कांग्रेस का दावाः हरियाणा में पार्टी बनाएगी सरकार, कहा- एग्जिट पोल के अनुमानों को भूल जाइए

File Photo

Highlightsकांग्रेस की हरियाणा प्रदेश इकाई की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मंगलवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की ऐतिहासिक जीत संबंधी एग्जिट पोल अनुमानों को भूल जाइये। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों का ध्यान मोड़ दिया और बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात नहीं की।

कांग्रेस की हरियाणा प्रदेश इकाई की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मंगलवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की ऐतिहासिक जीत संबंधी एग्जिट पोल अनुमानों को भूल जाइये और उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनायेगी। शैलजा ने कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकती हूं कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में अगली सरकार बनाने जा रही है।’’

उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 45 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस बारे में इतना विश्वास कैसे है तो शैलजा ने कहा कि उनका आकलन ‘‘फीडबैक पर आधारित है’’ जो उन्हें राज्यभर में उम्मीदवारों से मिला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों का ध्यान मोड़ दिया और बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात नहीं की। एग्जिट पोल में हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का अनुमान लगाये जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस तरह के अनुमानों पर भरोसा नहीं करती है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे सब पता है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी और हरियाणा में सरकार बनायेगी।’’ भाजपा के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने समेत अन्य राष्ट्रीय मुद्दों को उठाये जाने पर शैलजा ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को अपने कार्यों और राज्य नेतृत्व पर विश्वास नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा में आत्मविश्वास की कमी थी और उसने पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को प्रचार में उतार दिया। इनमें से किसी ने स्थानीय मुद्दों के बारे में बात नहीं की। उन्होंने इस बारे में बात नहीं की कि उन्होंने कितने वादे पूरे किए या उनके शासन के पांच वर्षों के दौरान उन्होंने क्या विकास किया।’’ 

Web Title: Forget exit poll, Congress will form government in haryana says kumari Shailja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे