वनों में आग की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में: ओडिशा सरकार

By भाषा | Updated: March 15, 2021 00:54 IST2021-03-15T00:54:47+5:302021-03-15T00:54:47+5:30

Forest fire situation completely under control: Odisha government | वनों में आग की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में: ओडिशा सरकार

वनों में आग की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में: ओडिशा सरकार

भुवनेश्वर/बारीपदा, 14 मार्च ओडिशा सरकार ने रविवार को दावा किया कि राज्य के वनों में आग की स्थिति "पूरी तरह से नियंत्रण में" है, जबकि विपक्षी भाजपा ने आरोप लगाया कि विभिन्न जंगलों में व्यापक स्तर पर लगी आग के लिए वन विभाग जिम्मेदार है।

राज्य सरकार के वन अग्निशमन कार्य बल के प्रमुख डॉ संदीप त्रिपाठी ने कहा कि रविवार को सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान सहित पूरे ओडिशा में वनों की आग की स्थिति "पूरी तरह से नियंत्रण में" है।

उन्होंने कहा, "राज्य (के वनों) में अब कोई भीषण आग नहीं है। यह सरकार द्वारा राज्य में जंगल की आग को रोकने और नियंत्रित करने के लिए उठाए गए तत्काल और सक्रिय कदमों के कारण संभव हुआ है और स्थानीय समुदाय ने क्षेत्र में आग बुझाने में वन अधिकारियों की सहायता की है।”

भुवनेश्वर से लगभग 25 किलोमीटर दूर खुर्दा शहर के पास बरूनेई पहाड़ियों पर जंगल की आग की घटना पर, त्रिपाठी ने कहा कि आग दोपहर लगभग 12 बजे लगी थी और तत्काल हस्तक्षेप के कारण, कुछ घंटों के भीतर आग को बुझा दिया गया।

इस बीच, भाजपा के संबलपुर के विधायक और पूर्व मंत्री जे एन मिश्रा ने कहा, "हमारी यात्रा के दौरान, हमें सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान के अंदर जोरंडा और चहल रेंज में भीषण आग देखी।"

मिश्रा ने जमीनी हकीकत का पता लगाने को लेकर सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने के लिए 13 सदस्यीय पार्टी विधायक दल का नेतृत्व किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forest fire situation completely under control: Odisha government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे