कार्यक्रम स्थगित होने के कारण विदेश यात्रा रद्द : बोम्मई

By भाषा | Updated: December 25, 2021 16:18 IST2021-12-25T16:18:43+5:302021-12-25T16:18:43+5:30

Foreign trip canceled due to postponement: Bommai | कार्यक्रम स्थगित होने के कारण विदेश यात्रा रद्द : बोम्मई

कार्यक्रम स्थगित होने के कारण विदेश यात्रा रद्द : बोम्मई

हुबली, 25 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विदेश जाने से इनकार करते हुए कहा कि दावोस में उन्हें जिस कार्यक्रम में शामिल होना था, उसे स्थगित कर दिया गया है।

बोम्मई ने हुबली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे दावोस में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। नतीजतन, मेरी विदेश यात्रा रद्द कर दी गई है।’’

ऐसी अफवाहें थीं कि मुख्यमंत्री घुटने से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए विदेश जाएंगे।

हालांकि, उनके कैबिनेट सहयोगियों ने भी उनके विदेश जाने से इनकार करते हुए कहा कि भारत में यह बीमारी बिना इलाज के ठीक हो जाएगी।

राज्य में धर्म परिवर्तन की रोकथाम के लिए धर्मांतरण-विरोधी विधेयक के पारित होने के संबंध में बोम्मई ने कहा कि विधान परिषद में भाजपा के पास बहुमत नहीं है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘हमें वहां उच्च सदन में समर्थन नहीं है। अगर हमारे पास कम से कम दो और सदस्य होते, तो हम इसे पारित करा लेते।’’

विधानसभा ने विधेयक को बृहस्पतिवार को पारित कर दिया था, लेकिन विधान परिषद से इसे मंजूरी नहीं मिल सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign trip canceled due to postponement: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे