विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा शुक्रवार से

By भाषा | Published: July 22, 2021 07:30 PM2021-07-22T19:30:51+5:302021-07-22T19:30:51+5:30

Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla's two-day visit to Britain from Friday | विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा शुक्रवार से

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा शुक्रवार से

नयी दिल्ली, 22 जुलाई विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा शुक्रवार से शुरू होगी। इस दौरान वह ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ मई में जारी 10 वर्षीय रोपडमैप के क्रियान्वयन सहित द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि श्रृंगला ब्रिटेन के अपने समकक्ष के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में ‘रोडमैप 2030’ स्वीकार किया गया था, जो द्विपक्षीय संबंधों को एक समग्र रणनीतिक भागीदारी तक ले जाने पर केंद्रित है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यात्रा के दौरान, विदेश सचिव अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे और रोडमैप 2030 के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।’’ ऐसा माना जाता है कि अफगानिस्तान में तेजी से बदल रही स्थिति पर भी श्रृंगला लंदन में बात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla's two-day visit to Britain from Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे