सरकार बोली- विजय माल्या के प्रत्यर्पण में नहीं छोड़ी है कोई कसर

By भाषा | Published: June 8, 2018 05:52 AM2018-06-08T05:52:49+5:302018-06-08T06:39:51+5:30

सरकार ने कहा- ब्रिटेन की अदालत को यह विश्वास दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी कि भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को भारत को प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए।

Foreign Ministry says we are trying best for vijay mallyas extradition | सरकार बोली- विजय माल्या के प्रत्यर्पण में नहीं छोड़ी है कोई कसर

सरकार बोली- विजय माल्या के प्रत्यर्पण में नहीं छोड़ी है कोई कसर

नई दिल्ली , 8 जून: सरकार ने आज कहा कि उसने ब्रिटेन की अदालत को यह विश्वास दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी कि भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को भारत को प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए। यह बात आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कही। 

कुमार ने एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा , ‘‘ प्रत्यर्पण को लेकर सुनवायी चल रही है। मैं समझता हूं कि मामले में अंतिम दलीलें पूरी हो चुकी हैं। अब हमें फैसले का इंतजार है। मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि हमने अदालत को यह विश्वास दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है कि विजय माल्या को भारत को प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए। ’’ 

अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों में 75 प्रतिशत एक साथ भारत पहले नंबर पर

पंजाब नेशनल बैंक से कथित रूप से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले भगोड़े उद्योगपति नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के वर्तमान ठिकानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय उनके ठिकानों के बारे में जानकारी नहीं मुहैया करा सकता क्योंकि इसकी जानकारी तभी होगी जब संबंधित एजेंसियां उनके स्थान के बारे में सूचित करें। 

यह पूछे जाने पर कि क्या इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष महातिर मोहम्मद के बीच हुई बातचीत के दौरान उठा , कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत बहुत अल्प अवधि के लिए हुई।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Foreign Ministry says we are trying best for vijay mallyas extradition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे