विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां भारतीय छोटे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट कर रही हैं : स्वदेशी जागर मंच

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:48 IST2021-11-01T16:48:32+5:302021-11-01T16:48:32+5:30

Foreign e-commerce companies are destroying the business of Indian small traders: Swadeshi Jagar Manch | विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां भारतीय छोटे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट कर रही हैं : स्वदेशी जागर मंच

विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां भारतीय छोटे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट कर रही हैं : स्वदेशी जागर मंच

नयी दिल्ली, एक नवंबर आरएसएस से जुड़ी संस्था स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने सोमवार को विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर आरोप लगाया कि वे अवैध व्यापार कार्यों से देश में ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं और छोटे व्यापारियों का व्यवसाय ‘‘चौपट’’ कर रही हैं।

उन्होंने वर्तमान कानूनों में संशोधन करने की मांग की ताकि खुदरा विक्रेताओं और छोटे व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

एक वेबिनार में महाजन ने आरोप लगाया कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने अग्रिम कंपनियों के माध्यम से नियमों का ‘‘पूरी तरह’’ उल्लंघन कर रही हैं और अपने निजी व्यवसाय एवं ब्रांडों को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय विक्रेताओं की कीमत पर ऑनलाइन एल्गोरिद्म में हेर-फेर कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र को उपभोक्ताओं के साथ ही ऑफलाइन व्यापारियों एवं छोटे दुकानदारों के हितों की रक्षा करने के लिए ‘‘संपूर्ण’’ नीति बनानी चाहिए।

स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा संगठन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign e-commerce companies are destroying the business of Indian small traders: Swadeshi Jagar Manch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे