मध्य प्रदेश के चार जिलों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By भाषा | Published: August 21, 2021 08:52 PM2021-08-21T20:52:09+5:302021-08-21T20:52:09+5:30

Forecast of very heavy rain in four districts of Madhya Pradesh, IMD issued orange alert | मध्य प्रदेश के चार जिलों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के चार जिलों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान शनिवार को व्यक्त किया। आईएमडी ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने प्रदेश के 28 जिलों में आंधी और बिजली की चेतावनी के साथ भारी बारिश होने के दो अलग-अलग येलो अलर्ट भी जारी किए हैं। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों अलर्ट रविवार सुबह तक वैध हैं। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि ऑरेंज अलर्ट के अनुसार धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकनें के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, आगर-मालवा, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, राजगढ़, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने व गरज के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 15 जिलों देवास, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, अशोक नगर, गुना, भिंड, आगर, रतलाम और मुरैना में अलग अलग स्थानों पर गरज व बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच ग्वालियर, बैतूल, रतलाम, और भोपाल शहर में क्रमश: 25.6 मिमी , 12 मिमी , 9 मिमी और 8.4 मिमी बारिश हुई है। साहा ने कहा कि ‘मानसून ट्रफ’ मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ और सीधी जिलों से होकर गुजर रहा है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का दबाव उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। इन दोनों प्रणालियों के मिलने से नमी आ रही है जिससे मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में भारी बारिश ने कहर बरपाया था जिससे बाढ़ आई थी और एक से सात अगस्त के बीच कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forecast of very heavy rain in four districts of Madhya Pradesh, IMD issued orange alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे