ओडिशा में रेहड़ी लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री करनेवाले को आहार सुरक्षा का मिलेगा प्रशिक्षण
By भाषा | Updated: December 2, 2021 12:20 IST2021-12-02T12:20:12+5:302021-12-02T12:20:12+5:30

ओडिशा में रेहड़ी लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री करनेवाले को आहार सुरक्षा का मिलेगा प्रशिक्षण
भुवनेश्वर, दो दिसंबर ओडिशा में सड़क पर रेहड़ी लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री करनेवालों को जल्द ही ‘सुरक्षित आहार तैयार करने’ का प्रशिक्षण मिलेगा। यह खाद्य पदार्थों में मिलावटी कच्चे माल के इस्तेमाल को रोकने का राज्य सरकार के कदम का हिस्सा है।
खाद्य सुरक्षा संबंधी उपायों को लेकर ऐसे समय में कदम उठाया गया है जब राज्य 2020-21 वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा सूचकांक में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल राज्य 13वें और 2018-19 में 26वें स्थान पर था।
खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की एक हालिया ऑनलाइन बैठक में मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने कहा कि विक्रेताओं को खाद्य पदार्थ में मिलावटी पदार्थों से मानव स्वास्थ्य पर पड़नेवाले असर के बारे में जरूर जागरूक किया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।