महाराष्ट्र में फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ छेडछाड़ की, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 14, 2021 19:30 IST2021-09-14T19:30:52+5:302021-09-14T19:30:52+5:30

Food delivery agent molested woman in Maharashtra, case registered | महाराष्ट्र में फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ छेडछाड़ की, मामला दर्ज

महाराष्ट्र में फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ छेडछाड़ की, मामला दर्ज

पुणे, 14 सितंबर महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में फूड डिलीवरी एजेंट ने एक महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की, जिसके बाद उस अज्ञात एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवाड़ के वकाड इलाके में राविवार देर रात हुयी ।

पुलिस के अनुसार महिला अपने पति के साथ भोजनालय चलाती है ।

वकाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता अपनी दुकान बंद कर पति और बेटे के साथ रात करीब पौने बारह बजे अपने घर जा रही थी, तभी मोटरसाइिकल पर सवार फूड डिलीवरी एजेंट पीछे से आया और कथित रूप से टिप्पणी की और अनुचित तरीके से उसे छुआ ।’’

उन्होंने बताया अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Food delivery agent molested woman in Maharashtra, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे