संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें: गहलोत
By भाषा | Updated: April 26, 2021 21:58 IST2021-04-26T21:58:54+5:302021-04-26T21:58:54+5:30

संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें: गहलोत
जयपुर, 26 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या पर एक बार फिर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी है।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बहुत चिंतित हूं कि राज्य में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के साथ दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लगातार संपर्क में है। जब तक कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सही तरीके से नहीं होगा, संक्रमण की चैन नहीं टूटेगी।’’
गहलोत के अनुसार मुख्य बात यह है कि जब तक आमजन जन अनुशासन पखवाड़े के दिशा निर्देशों और कोरोना वायरस रोकथाम नियमों का अच्छी तरह से पालन नहीं करेंगे तब तक इस घातक संक्रमण पर काबू पाना संभव नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से हर दिन लगभग 15000 नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,438 नये मामले सामने आये जबकि 84 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 1,46, 640 कोविड-19 मरीज उपाचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।