न्यायालय के आदेश का पालन करें, हरित पटाखे जलाएं: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:28 IST2021-11-01T20:28:47+5:302021-11-01T20:28:47+5:30

Follow court order, burn green crackers: Mamata Banerjee | न्यायालय के आदेश का पालन करें, हरित पटाखे जलाएं: ममता बनर्जी

न्यायालय के आदेश का पालन करें, हरित पटाखे जलाएं: ममता बनर्जी

कोलकाता, एक नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से उच्चतम न्यायालय के आदेश पालन करने की अपील करते हुए कहा कि काली पूजा और दीपावली के मौके पर सिर्फ हरित पटाखे ही जलाएं।

काली पूजा और दीपावाली के अवसर पर सभी तरह के पटाखों को प्रतिबंधित करने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करते हुए उच्चतम न्यायालय ने दिन में अपने आदेश में कहा कि पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। उसके दुरुपयोग को रोकने के लिए तंत्र को और मजबूत किया जाए।

न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की विशेष पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार को यह सुनिश्चित करने की संभावनाएं भी तलाशने के लिए कहा कि प्रतिबंधित पटाखों और उससे संबंधित सामान का राज्य में प्रवेश केंद्र पर ही आयात नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने शहर में काली पूजा पंडालों का उद्घाटन किया और लोगों से कहा कि वे उत्सव के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देश का पालन करें।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी से कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करती हूं क्योंकि अब भी देश में महामारी का प्रकोप है। हरित पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है लेकिन नियमों का पालन किया जाना चाहिए। किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Follow court order, burn green crackers: Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे