लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब मतदाताओं को करेंगी जागरूक, चुनाव आयोग ने बनाया स्टेट आईकॉन

By एस पी सिन्हा | Published: January 2, 2023 04:13 PM2023-01-02T16:13:03+5:302023-01-02T16:14:17+5:30

2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली को मधुबनी जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

Folk singer Maithili Thakur will now make voters aware Election Commission made State Icon | लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब मतदाताओं को करेंगी जागरूक, चुनाव आयोग ने बनाया स्टेट आईकॉन

लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब मतदाताओं को करेंगी जागरूक, चुनाव आयोग ने बनाया स्टेट आईकॉन

Highlightsबिहार की लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने स्टेट आईकॉन बनाया है।अब मैथिली बिहार के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करती नजर आयेंगी।राज्य निर्वाचन आयोग ने मैथिली ठाकुर के नाम का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा था जिस पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी।

पटना:बिहार की लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने स्टेट आईकॉन बनाया है। इस तरह अब मैथिली बिहार के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करती नजर आयेंगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मैथिली ठाकुर के नाम का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा था जिस पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी। इस संबंध में आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दिया है। 

2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली को मधुबनी जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। मधुबनी जिले के 47वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई थी। इससे पहले पिछले महीने बिहार के उद्योग विभाग ने मैथिली ठाकुर को बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। 

वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ के लिए भी उन्हें चुना गया था। वहीं, स्टेट आइकॉन बनने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि मेरे लिये ये अत्यंत हर्ष का विषय है। मैं हमेशा अपना योगदान देने की कोशिश करते रहूंगी। आप सब का आशीर्वाद बना रहे। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे चुनाव आयोग की ओर से बिहार राज्य का नया आईकॉन बनाया गया। मेरी लिये ये अत्यंत हर्ष का विषय है। मैं हमेशा अपना योगदान देने की कोशिश करते रहूंगी। आप सबका आशीर्वाद बना रहे। 

बता दें कि बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर छोटी सी उम्र में देश ही नहीं विदेश में अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को अपना फैन बना चुकी है। उनका जन्म 25 जुलाई 2000 को मधुबनी के बेनीपट्टी में हुआ। मैथिली को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अलावा मैथिली को लोक संगीत का प्रशिक्षण उनके पिता और दादा से मिला है। 

मैथिली ठाकुर फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सोशल मीडिया साइट्स पर भी बेहद सक्रिये रहती हैं। फेसबुक पर उनके करीब 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर 34 लाख और यूट्यूब पर भी इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। मैथिली हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अलावा मैथिली लोक संगीत गाकर इंटरनेट पर सनसनी मचा चुकी है।

Web Title: Folk singer Maithili Thakur will now make voters aware Election Commission made State Icon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे