चारा घोटाला मामलाः ट्वीट कर लालू यादव ने बोला हमला, कहा- ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा...

By एस पी सिन्हा | Published: February 21, 2022 08:00 PM2022-02-21T20:00:24+5:302022-02-21T20:01:34+5:30

Fodder Scam: सीबीआई कोर्ट के विशेष न्‍यायाधीश एसके शशि ने राजद प्रमुख लालू यादव सहित चारा घोटाले के सबसे बडे़ मामले में कुल 40 दोषियों को सजा सुनाई.

Fodder Scam rjd chief Lalu Prasad Yadav attack bjp rss jdu 5 Year Jail Sentence, 60 Lakh Fine | चारा घोटाला मामलाः ट्वीट कर लालू यादव ने बोला हमला, कहा- ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा...

तेजस्वी ने केंद्र और बिहार सरकार पर भी हमला किया.

Highlightsलालू पर कोर्ट ने 60 लाख जुर्माना भी लगाया गया है.कोर्ट के निर्णय के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है.उम्मीद जताई कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा.

पटनाः चारा घोटाला के सबसे बडे़ मामले में पांच साल की सजा सुनाये जाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विरोधियों को आडे़ हाथ लिया है. सजा मिलने के बाद उन्होंने पहली बार ट्वीट कर लिखा है कि अन्याय असमानता से तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं, लड़ता रहूंगा. डाल कर आंखों में आंखें सच जिसकी ताकत है.

साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें. मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं. ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं और लड़ता ही रहूंगा. लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा.

वहीं कोर्ट के निर्णय के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है. हम शीर्ष अदालत तक मामले को ले जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा. तेजस्वी ने केंद्र और बिहार सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के अलावा भी देश में बहुत घोटाले हुए हैं. विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी को लोग भूल गए हैं क्या?

उल्लेखनीय है कि सीबीआई कोर्ट के विशेष न्‍यायाधीश एसके शशि ने लालू सहित चारा घोटाले के सबसे बडे़ मामले में कुल 40 दोषियों को सजा सुनाई. लालू पर कोर्ट ने 60 लाख जुर्माना भी लगाया गया है. चारा घोटाले के चार अन्य मामलों में लालू पहले ही सजा पा चुके हैं. अभी कुल 17 तरह की बीमारियों ग्रसित लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्‍स में इलाजरत हैं. लालू को अब जमानत के लिए अर्जी देनी होगी. जबतक जमानत नहीं मिलती है उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.

Web Title: Fodder Scam rjd chief Lalu Prasad Yadav attack bjp rss jdu 5 Year Jail Sentence, 60 Lakh Fine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे