पुरी युवाओं को पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने पर ध्यान दें: सिसोदिया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 15:54 IST2021-06-22T15:54:07+5:302021-06-22T15:54:07+5:30

Focus on providing adequate vaccines to Puri youth: Sisodia | पुरी युवाओं को पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने पर ध्यान दें: सिसोदिया

पुरी युवाओं को पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने पर ध्यान दें: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 22 जून दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘सिर्फ गाली’ देने के बजाय युवाओं को पर्याप्त टीके मुहैया कराने पर ध्यान दें।

वह पुरी के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें केजरीवाल की पंजाब यात्रा और दिल्ली में सोमवार को टीके लगाने की गति की आलोचना की गई थी। सोमवार को देशभर में 84 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था।

पुरी ने ट्वीट किया था, ‘‘जिस दिन भारत में 84 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया उस दिन दिल्ली में सिर्फ 76 हजार 259 लोगों को टीका लगा, जबकि उसके पास 11 लाख खुराक मौजूद थीं. क्यों? दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान देने की बजाए केजरीवाल जी पंजाब में अपनी पार्टी के लिए सिख मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढने में व्यस्त हैं।’’ इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘‘हरदीप पुरी जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर वक्त गाली देने की बजाय कृपया युवाओं को पर्याप्त टीके मुहैया कराने पर ध्यान दें।’’

केजरीवाल सोमवार को अमृतसर की यात्रा पर गये थे और उन्होंने घोषणा की थी कि पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा सिख समुदाय से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Focus on providing adequate vaccines to Puri youth: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे