'गांव लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए मोदी सरकार लाई स्कीम', यहां पढ़ें निर्मला सीतारमण PC की हर अपडेट

By स्वाति सिंह | Published: June 18, 2020 04:20 PM2020-06-18T16:20:16+5:302020-06-18T16:36:10+5:30

वित्त मंत्री ने कहा, 'इस योजना की समय सीमा 125 दिनों की है, इसके जरिए 25,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इस अभियान में बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22 , ओडिशा के 4, झारखंड के 3 जिलों के प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा।

FM Nirmala Sitharaman to address press conference Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana | 'गांव लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए मोदी सरकार लाई स्कीम', यहां पढ़ें निर्मला सीतारमण PC की हर अपडेट

योजना की लॉन्चिंग 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन के मकसद से सरकार एक बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रही है।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन के मकसद से सरकार एक बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना का नाम गरीब कल्याण रोजगार है। योजना की लॉन्चिंग 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' को लॉन्च करेंगे। इसकी शुरूआत बिहार के खगड़िया जिले से होगी। साथ ही उन्होंने कहा, '116 जिलों में बड़ी संख्या में मजदूरों की वापसी हुई है, ये जिले 6 राज्यों में हैं। इन लोगों कै कौशल की सरकार ने मैपिंग की है।blockquote class="twitter-tweet">

#WATCH live from Delhi: FM Nirmala Sitharaman addresses media ahead of launch of 'Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan' by PM Modi on 20th June. https://t.co/2928QUhqhT

— ANI (@ANI) June 18, 2020

उन्होंने कहा, 'इस अभियान के तहत सरकार के 25 स्कीम्स में 50,000 करोड़ रुपये के काम कराए जाएंगे। इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाएगा। यही नहीं, श्रमिकों को उनके स्किल के अनुसार काम दिया जाएगा। जिससे कि उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था होगी।

समय सीमा बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'इस योजना की समय सीमा 125 दिनों की है, इसके जरिए 25,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इस अभियान में बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22 , ओडिशा के 4, झारखंड के 3 जिलों के प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इन जिलों में लगभग 67 लाख प्रवासी मजदूर हैं।'

Web Title: FM Nirmala Sitharaman to address press conference Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे