पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी ने भरी उड़ान, अकेले ले उड़ी मिग-21 विमान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 22, 2018 02:43 AM2018-02-22T02:43:01+5:302018-02-22T02:43:31+5:30

भारतीय वायुसेना और देश के लिए ये एक अनोखी उपलब्धि है। दुनिया में सिर्फ ब्रिटेन, अमेरिका, इजरायल और पाकिस्तान में ही महिलाएं फाइटर पायलट बन सकती हैं।

Flying Officer Avani Chaturvedi became the first Indian woman to fly a fighter aircraft MiG-21 solo | पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी ने भरी उड़ान, अकेले ले उड़ी मिग-21 विमान

पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी ने भरी उड़ान, अकेले ले उड़ी मिग-21 विमान

फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया है। मिग-21 में उड़ान भरने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई है। अवनि ने गुजरात के जामनगर स्थित ट्रेनिंग सेंटर से मिग-21 विमान उड़ाया। अवनि महिला पायलट बैच की पहली सदस्य हैं। 18 जून 2016 को महिला फाइटर पायलट बनने के लिए पहली बार तीन महिलाओं अवनि चतुर्वेदी, मोहना सिंह और भावना कांत को वायु सेना में कमिशन किया गया था।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एयर कमांडर प्रशांत दीक्षित ने बताया कि भारतीय वायुसेना और देश के लिए ये एक अनोखी उपलब्धि है। दुनिया में सिर्फ ब्रिटेन, अमेरिका, इजरायल और पाकिस्तान में ही महिलाएं फाइटर पायलट बन सकती हैं। भारत सरकार ने महिलाओं को 2015 में फाइटर पायलट के लिए अनुमति दी थी। अवनि, मोहना और भावना पहले बैच की महिला फाइटर पायलट हैं।


हालांकि भारतीय थल सेना और नौसेना में अभी भी लड़ाकू मोर्चे पर महिलाओं को नहीं भेजा जाता। बता दें कि 1992 में भारतीय सेनाओं में महिलाओं की नियुक्तियां होना शुरू हुई। उससे पहले सिर्फ मेडिकल विंग में भी महिलाओं को भर्ती किया जाता था।

Web Title: Flying Officer Avani Chaturvedi became the first Indian woman to fly a fighter aircraft MiG-21 solo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे