कर्नाटक: मांड्या के रोड शो में पीएम मोदी पर हुई फूलों की बारिश, खुद प्रधानमंत्री ने भी लोगों पर फेंका है फूल, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: March 12, 2023 17:20 IST2023-03-12T13:05:50+5:302023-03-12T17:20:18+5:30

बताया जा रहा है कि कर्नाटक के जिस मांड्या इलाके में पीएम मोदी ने आज रोड शो किया है, यहां उनकी उपस्थिति राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि मई में यहां विधानसभा के चुनाव होने वाले है।

Flowers showered on PM Modi in Mandya Karnataka roadshow Prime Minister himself also threw flowers at people watch video | कर्नाटक: मांड्या के रोड शो में पीएम मोदी पर हुई फूलों की बारिश, खुद प्रधानमंत्री ने भी लोगों पर फेंका है फूल, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @BJP4India

Highlightsकर्नाटक के मांड्या में पीएम मोदी ने आज एक रोड शो किया है। इस रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन पर फूल बरसाएं है। बता दे कि पीएम मोदी आज कर्नाटक के मैसूर में 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बेंगलुरु: पीएम मोदी आज कर्नाटक के मैसूर में 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है, इस दौरान इस उद्घाटन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री ने रोड शो किया है। यह रोड शो मांड्या में आयोजित किया गया है जो करीब दो किलोमीटर का था। 

ऐसे में पीएम मोदी के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीयों द्वारा प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए गए है और इलाके में उनका स्वागत किया गया है। इस रोड शो का न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीएम मोदी पर फूल बरसाते हुए देखे गए है। 

पीएम मोदी ने भी फेंके फूल

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि पीएम मोदी का काफिला चल रहा है और एक साइड खड़े भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे है। प्रधानमंत्री का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वहां मौजूद लोगों द्वारा फूलों से स्वागत किया जा रहा है। 

ऐसे में खुद पीएम मोदी भी अपने काफिले की गाड़ी के गेट पर खड़े है और लोगों का धन्यवाद करते हुए दिखाई दे रहे है। प्रधानमंत्री को भी उन पर बरसाए गए फूलों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों पर फेंकते हुए देखा गया है। 

पीएम मोदी का यह है आज का कार्यक्रम

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री देश को बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे समर्पित करने संबंधी कार्यक्रम के लिए इस जिले में हैं। इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसुरु खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। करीब 118 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है। 

इससे बेंगलुरु और मैसुरु के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पुराने मैसूरु क्षेत्र में अच्छी-खासी सीट जीतने पर ध्यान केंद्रित करती दिख रही है, जहां वह पारंपरिक रूप से कमजोर रही है। 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: Flowers showered on PM Modi in Mandya Karnataka roadshow Prime Minister himself also threw flowers at people watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे