असम में बाढ़ कुल 12 लोगों की मौत, 4. 25 लाख लोग प्रभावित

By भाषा | Published: June 17, 2018 08:54 PM2018-06-17T20:54:02+5:302018-06-17T20:54:02+5:30

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान तीन जिलों में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। इस तरह इस वर्ष असम में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या 12 पहुंच गई है। 

Floods in Assam kill 12 people; 4. 25 lakh people affected | असम में बाढ़ कुल 12 लोगों की मौत, 4. 25 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ कुल 12 लोगों की मौत, 4. 25 लाख लोग प्रभावित

गुवाहाटी, 17 जून: असम में बाढ़ से पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और लोगों की मौत हो गई और इससे छह जिलों के 4.5 लाख लोग प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान तीन जिलों में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। इस तरह इस वर्ष असम में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या 12 पहुंच गई है। 

ये भी पढ़ें: IAS एसोसिएशन ने CM केजरीवाल के आरोपों का किया खंडन, कहा- हम हड़ताल पर नहीं

प्राधिकरण ने कहा कि उधरबोंद में दो लोगों और कछार जिले के सदर राजस्व मंडल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हैलाकांडी और करीमगंज जिलों में हैलाकांडी तथा सदर राजस्व मंडलों में एक - एक व्यक्ति की मौत हुई। प्राधिकरण ने बताया कि कार्बी आंगलोंग पश्चिम , गोलाघाट , करीमगंज , हैलाकांडी और कछार जिलों में 4. 48 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए है। 

ये भी पढ़ें:कर्नाटक हराने वाले चुनाव विशेषज्ञ को बीजेपी ने सौंप दी 2019 लोकसभा चुनाव की कमान, ट्रेनिंग प्रोग्राम लीक

असम के सात जिलों में कल तक 4.25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। प्राधिकरण ने बताया कि प्रशासन पांच जिलों में 481 राहत शिविर और वितरण केन्द्र चला रहा है जहां 1,73,245 लोग इस समय शरण लिये हुए है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने पिछले 24 घंटे के दौरान करीमगंज , हैलाकांडी और कछार से 6,150 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Floods in Assam kill 12 people; 4. 25 lakh people affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे