कर्नाटक में बाढ़ के हालत अब भी गंभीर, बीते दो दिनों में 10 की मौत

By भाषा | Published: July 25, 2021 09:50 PM2021-07-25T21:50:41+5:302021-07-25T21:50:41+5:30

Flood situation still critical in Karnataka, 10 killed in last two days | कर्नाटक में बाढ़ के हालत अब भी गंभीर, बीते दो दिनों में 10 की मौत

कर्नाटक में बाढ़ के हालत अब भी गंभीर, बीते दो दिनों में 10 की मौत

बेलगावी, 25 जुलाई कर्नाटक में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं और बीते दो दिनों में 10 लोगों की मौत बारिश संबंधी हादसों में हो चुकी है जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि वह बाढ़ राहत कार्य के लिये केंद्र को रकम जारी करने के लिये पत्र लिखेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि बेलगावी, उत्तर कन्नडा, धारवाड़ और हावेरी में बारिश का असर ज्यादा रहा जबकि प्रदेश के 11 जिले प्रभावित हुए हैं।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. मनोज रंजन ने कहा कि राज्य में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दो लोग अब भी लापता हैं।

उन्होंने कहा कि 46,425 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है जबकि 246 राहत शिविरों में 31,000 से ज्यादा लोगों को रखा गया है।

रंजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन बल, तटरक्षक, नौसेना, सेना, पुलिस, बांध अधिकारियों से शानदार समन्वय मिल रहा है और इसके अलावा जिला प्रशासन इन सबके साथ अथक प्रयास कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि केएसडीएमए बाढ़ जोखिम, राहत और बचाव अभियानों की निगरानी व प्रबंधन का काम कर रहा है।

इसबीच, बेलगावी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद येदियुरप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि वह केंद्र से रकम जारी करने को कहेंगे जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य की तरफ से राहत कार्य किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 19035 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि 8975 लोगों को 89 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के रहने और खाने का इंतजाम किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flood situation still critical in Karnataka, 10 killed in last two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे