श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन लगातार तीसरे दिन निलंबित

By भाषा | Updated: January 5, 2021 12:38 IST2021-01-05T12:38:38+5:302021-01-05T12:38:38+5:30

Flight operations suspended for the third consecutive day at Srinagar Airport | श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन लगातार तीसरे दिन निलंबित

श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन लगातार तीसरे दिन निलंबित

श्रीनगर, पांच जनवरी कश्मीर घाटी में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और दृश्यता घटने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी बाधित रहा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद ही विमानों का परिचालन शुरू हो सकेगा।

हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘रनवे पर जमी बर्फ साफ कर दी गई है लेकिन लगातार भारी बर्फबारी के चलते खराब दृश्यता के कारण विमानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।’’

गौरतलब है कि घाटी में बर्फबारी के कारण रविवार और सोमवार को विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा था ।

मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह तक घाटी में मध्यम से तेज और कुछ छिट-पुट स्थानों पर भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flight operations suspended for the third consecutive day at Srinagar Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे