Flashback 2019: आधार विधेयक पास, सपा-बसपा में गठबंधन, मोदी सरकार को झटका, प्रणब मुखर्जी को ‘भारत रत्न’

By भाषा | Published: December 31, 2019 01:38 PM2019-12-31T13:38:30+5:302019-12-31T13:38:30+5:30

लोकसभा ने आधार कानून और दो संबंधित कानूनों में संशोधन वाला विधेयक पारित किया जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बैंक खाता खुलवाने और मोबाइल फोन कनेक्शन लेने जैसी सेवाएं हासिल करने के लिए पहचान के माध्यम के तौर पर स्वैच्छिक बायोमीट्रिक आईडी दे सकेगा।

Flashback 2019: Aadhaar law passed, alliance with SP-BSP, shock to Modi government, 'Bharat Ratna' to Pranab Mukherjee | Flashback 2019: आधार विधेयक पास, सपा-बसपा में गठबंधन, मोदी सरकार को झटका, प्रणब मुखर्जी को ‘भारत रत्न’

बैंक खाता खुलवाने और मोबाइल फोन कनेक्शन लेने जैसी सेवाएं हासिल करने के लिए पहचान के माध्यम के तौर पर स्वैच्छिक बायोमीट्रिक आईडी दे सकेगा।

Highlightsसमाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने पर राजी हो गईं। केंद्र को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक के तौर पर आलोक वर्मा को बहाल किया।

साल 2019 खत्म होने वाला है। सभी 2020 का इंतजार कर रहे हैं। साल 2019 के जनवरी माह में महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुई। मोदी सरकार ने संसद में कई विधेयक पेश किए। 

साल 2019 में जनवरी में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है :

चार जनवरी : नई दिल्ली : लोकसभा ने आधार कानून और दो संबंधित कानूनों में संशोधन वाला विधेयक पारित किया जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बैंक खाता खुलवाने और मोबाइल फोन कनेक्शन लेने जैसी सेवाएं हासिल करने के लिए पहचान के माध्यम के तौर पर स्वैच्छिक बायोमीट्रिक आईडी दे सकेगा।

पांच जनवरी : लखनऊ : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने पर राजी हो गईं।

आठ जनवरी : नई दिल्ली : केंद्र को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक के तौर पर आलोक वर्मा को बहाल किया।

16 जनवरी : नई दिल्ली : तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। इस कार्यक्रम में 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर विवाद हुआ।

23 जनवरी : नई दिल्ली : वर्षों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए गांधी परिवार की सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश किया। उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया।

24 जनवरी : श्रीहरिकोटा : भारत ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी सी 44 के जरिये सैन्य उपग्रह माइक्रोसैट-आर का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह 2019 में इसरो का पहला मिशन था।

25 जनवरी : नई दिल्ली: सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भारतीय जन संघ के नेता नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की।

28 जनवरी : रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1971 के आम चुनावों के दौरान अपनी दादी इंदिरा गांधी द्वारा दिए ‘गरीबी हटाओ’ नारे को दोहराते हुए वादा किया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आयी तो वह हर गरीब व्यक्ति के लिए ‘‘न्यूनतम आय गांरटी’’ सुनिश्चित करेगी।

29 जनवरी : नई दिल्ली : राजनीति करने के साथ-साथ जीवनभर समाजवादी रहे जॉर्ज फर्नांडीज का 88 वर्ष की आयु में निधन।

30 जनवरी : नई दिल्ली/मुंबई : एक स्वतंत्र जांच समिति ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर को नियमों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया। 

Web Title: Flashback 2019: Aadhaar law passed, alliance with SP-BSP, shock to Modi government, 'Bharat Ratna' to Pranab Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे