Flashback 2019: पुलवामा में हमला, 40 जवान शहीद, पाकिस्तान के बालाकोट पर कार्रवाई, 350 आतंकी ढेर

By भाषा | Published: December 31, 2019 01:49 PM2019-12-31T13:49:27+5:302019-12-31T13:49:27+5:30

चुनाव से पहले अपने अंतिम बजट में जनवादी रुख दिखाने के लिए नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने पांच लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को आय कर भुगतान से छूट दी, छोटे किसानों को साल में 6,000 रुपये और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3,000 रुपये की मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

Flashback 2019: 40 soldiers killed in Pulwama attack, action on Balakot in Pakistan, 350 terrorists killed | Flashback 2019: पुलवामा में हमला, 40 जवान शहीद, पाकिस्तान के बालाकोट पर कार्रवाई, 350 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद और पांच अन्य घायल हो गए।

Highlightsसरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया।दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे बिहार के वैशाली में पटरी से उतर गए जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

वर्ष 2019 के फरवरी माह में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा इस प्रकार है :

एक फरवरी : नई दिल्ली : चुनाव से पहले अपने अंतिम बजट में जनवादी रुख दिखाने के लिए नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने पांच लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को आय कर भुगतान से छूट दी, छोटे किसानों को साल में 6,000 रुपये और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3,000 रुपये की मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

दो फरवरी : नई दिल्ली : अटकलों पर विराम लगाते हुए, सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया। केंद्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख के पद से आलोक कुमार वर्मा को विवादित तरीके से हटाने के बाद यह फैसला लिया गया।

तीन फरवरी : नई दिल्ली : दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे बिहार के वैशाली में पटरी से उतर गए जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

11 फरवरी : लखनऊ : प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस महासचिव के तौर पर विशाल रोड शो के जरिए उत्तर प्रदेश के राजनीतिक मैदान में कदम रखा।

12 फरवरी : नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक होटल में लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई।

14 फरवरी : पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद और पांच अन्य घायल हो गए।

18 फरवरी : नई दिल्ली: भाजपा और शिवसेना लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ-साथ लड़ने पर सहमत हुए।

21 फरवरी : नई दिल्ली: भारत ने सिंधु जल संधि के तहत नदियों का अपने हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं देने का फैसला किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद यह बात कही।

26 फरवरी : नई दिल्ली: भारत ने दो मिनट से भी कम समय में हवाई हमला कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को उड़ा दिया। इसमें 350 आतंकवादी मारे गए।

28 फरवरी : नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्द्धमान ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। हवाई संघर्ष में उनका विमान मिग-21 भी चपेट में आ गया। 

Web Title: Flashback 2019: 40 soldiers killed in Pulwama attack, action on Balakot in Pakistan, 350 terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे