सेप्टिक टैंक में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: January 2, 2021 23:09 IST2021-01-02T23:09:08+5:302021-01-02T23:09:08+5:30

Five-year-old child dies in a septic tank | सेप्टिक टैंक में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत

सेप्टिक टैंक में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत

नोएडा, दो जनवरी गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक में गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई।

रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव मुराद गढ़ी निवासी विपिन ने बीती रात पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका पांच साल का बेटा निखिल घर से दुकान पर टॉफी लेने गया था लेकिन नहीं लौटा है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी, उसी दौरान वह निर्माणाधीन एक मकान के बराबर में बने शौचालय के गड्ढे में घायल अवस्था में मिला।

पुलिस ने बताया कि गढ्ढे से निकालकर बच्चे को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five-year-old child dies in a septic tank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे