महाराष्ट्र के सातारा में तेंदुए के हमले में पांच साल के बालक की मौत

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:01 IST2021-11-15T19:01:31+5:302021-11-15T19:01:31+5:30

Five-year-old boy dies in leopard attack in Maharashtra's Satara | महाराष्ट्र के सातारा में तेंदुए के हमले में पांच साल के बालक की मौत

महाराष्ट्र के सातारा में तेंदुए के हमले में पांच साल के बालक की मौत

पुणे, 15 नवंबर महाराष्ट्र के सातारा जिले की कराड तहसील में सोमवार को सुबह तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, आकाश बिगशा पावरे अपनी मां और कुछ अन्य मजदूरों के साथ येनके गांव के पास गन्ने के खेत के किनारे चल रहा था, तभी एक तेंदुआ खेत से निकला और उस पर झपटा।

सातारा के अधिकारी ने कहा, ‘‘उसकी मां और अन्य लोगों ने तेंदुए का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह उस तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद आकाश वहां से करीब 500 मीटर दूर मृत पाया गया। उसकी गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान थे।’’

वन्यजीव कार्यकर्ता रोहन भाटे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में तेंदुओं ने क्षेत्र में गन्ने के खेतों को अपना प्राकृतिक आवास मानना शुरू कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप मानव-पशु संघर्ष की ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five-year-old boy dies in leopard attack in Maharashtra's Satara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे