नोखा उपजेल से पांच विचाराधीन कैदी फरार

By भाषा | Updated: April 21, 2021 12:41 IST2021-04-21T12:41:27+5:302021-04-21T12:41:27+5:30

Five undertrials escape from Nokha Upazel | नोखा उपजेल से पांच विचाराधीन कैदी फरार

नोखा उपजेल से पांच विचाराधीन कैदी फरार

बीकानेर, 21 अप्रैल बीकानेर की नोखा उपजेल से पांच विचाराधीन कैदी बुधवार को तड़के फरार हो गये।

पुलिस महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने बताया कि ये कैदी बैरक की दीवार में खिड़की के पास बनाए गए छेद से निकलकर भाग गए।

इस घटना के बाद दासोत जयपुर से नोखा पहुंचे हैं।

एक अन्‍य अधिकारी के अनुसार, उपजेल से फरार होने वालों में सलीम, अनिल, मनदीप सिंह, सुरेश कुमार व रतीराम हैं। ये सब शस्त्र अधिनियम, स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 सहित अन्‍य मामलों में विचाराधीन कैदी थे।

दासोत ने कहा कि प्रथम दृष्‍टया ये कैदी जेल कर्मचारियों की ढिलाई के कारण फरार हुए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में अगर कोई कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि इसी महीने फलौदी (जोधपुर) उपजेल से 16 कैदी फरार हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five undertrials escape from Nokha Upazel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे