शामली में बालू लदे पांच ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:39 IST2020-12-11T16:39:44+5:302020-12-11T16:39:44+5:30

शामली में बालू लदे पांच ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध तरीके से खनन करके निकाली गई बालू को ले जा रहे पांच ट्रकों को जब्त किया गया है। इस बाबत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बालू खनन के पट्टा धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी पहचान अशोक जैन के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि एक ट्रक के चालक रिफाकत को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार अन्य चालक भागने में कामयाब रहे।
पुलिस ने बताया कि ट्रकों को बृहस्पतिवार को शाम को जब्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।