पालघर में भूकम्प के पांच झटके महसूस किए गए, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

By भाषा | Published: November 10, 2020 12:11 AM2020-11-10T00:11:55+5:302020-11-10T00:11:55+5:30

Five tremors were felt in Palghar, no loss of life or property | पालघर में भूकम्प के पांच झटके महसूस किए गए, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

पालघर में भूकम्प के पांच झटके महसूस किए गए, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

पालघर (महाराष्ट्र), नौ नवम्बर महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार को भूकम्प के हल्के से मध्यम दर्जे के पांच झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूकम्प से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पालघर जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि सुबह पांच बजकर 31 मिनट पर भूकम्प का पहला झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.4 थी जबकि दिन का पांचवां और आखिरी झटका रात नौ बजकर 19 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.4 रही।

उन्होंने बताया कि भूकम्प का दूसरा झटका शाम 4:17 बजे आया जिसकी तीव्रता 3.4 थी।

इसके अलावा, राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दिन के दौरान भूकम्प के दो हल्के झटके दर्ज किए जोकि 1:43 बजे और 2:40 बजे दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता क्रमश: 2.4 और 2.8 दर्ज की गई।

कदम ने कहा कि इनका केंद्र जिले की तलासरी तालुका में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five tremors were felt in Palghar, no loss of life or property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे