सोनीपत में पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 6, 2021 20:11 IST2021-08-06T20:11:57+5:302021-08-06T20:11:57+5:30

Five thousand rupees prize crook arrested in Sonipat | सोनीपत में पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत में पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत, छह अगस्त हरियाणा पुलिस की सोनीपत एसटीएफ इकाई ने पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश सतबीर उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई मामले दर्ज हैं।

सोनीपत में एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने बताया कि वर्ष 2020 में जिले के सदर थाना में सतबीर के खिलाफ आत्महत्या के लिये विवश करने का मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि सतबीर को जीटी रोड़, कुराड़ की सीमा पर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ सोनीपत पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।देशवाल ने बताया कि सतबीर के खिलाफ चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five thousand rupees prize crook arrested in Sonipat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे