होली पर स्पर्म और पेशाब भरे गुब्बारे फेंकने वाले मनचलों के लिए दिल्ली में तैनात पांच हजार पुलिसकर्मी

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 2, 2018 10:58 IST2018-03-02T04:12:00+5:302018-03-02T10:58:04+5:30

दिल्ली पुलिस के मुताबिक होली पर महिला सुरक्षा के लिए विशेष प्लान बनाया गया है।

Five thousand police deployed in Delhi on occasion of holi 2018 women safety | होली पर स्पर्म और पेशाब भरे गुब्बारे फेंकने वाले मनचलों के लिए दिल्ली में तैनात पांच हजार पुलिसकर्मी

होली पर स्पर्म और पेशाब भरे गुब्बारे फेंकने वाले मनचलों के लिए दिल्ली में तैनात पांच हजार पुलिसकर्मी

दिल्ली, 2 मार्च;  होली से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस के सामने यौन उत्पीड़न के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं ने पेशाब भरे गुब्बारे फेंके जाने की शिकायत की है। पीड़िता ने गुरुवार को अपनी शिकायत में कहा, "गुब्बारा आकर सीधे मेरी छाती पर लगा। मैंने दर्द के कारण नियंत्रण खो दिया और फर्श पर गिर गई। जब तक मैं खुद को संभाल पाती तब तक वो शख्स भाग गया। गुब्बारे में पेशाब भरा था, जिसकी बदबू से जी मिचलाने लगा।"

इसी तरह की घटना ग्रेटर कैलाश में हुई, जहां उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की शिकायत की थी। जिसमें उसने लिखा था कि उसके उपर स्पर्म से भरा गुब्बारा फेंका गया। इसके विरोध में एलएसआर छात्र संघ ने पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का दर्द, होली के बहाने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंकते हैं मनचले

इन्ही सब शिकायतों की वजह से होली में इन उपद्रवी पर नकेल कसने के लिए पांच हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती दिल्ली में की गई है। जिनका पूरा घ्यान महिला सुरक्षा पर रहेगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक होली पर महिला सुरक्षा के लिए विशेष प्लान बनाया गया है। दिल्ली के ये पांच हजार पुलिस दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखेंगे। 

Web Title: Five thousand police deployed in Delhi on occasion of holi 2018 women safety

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे