बुलंदशहर के किशोर सुधार गृह से पांच किशोर फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: August 17, 2021 18:47 IST2021-08-17T18:47:14+5:302021-08-17T18:47:14+5:30

बुलंदशहर के किशोर सुधार गृह से पांच किशोर फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिसकर्मियों एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों के गहरी नींद में रहने के दौरान मुख्य गेट का ताला खोलकर बुलंदशहर के एक किशोर सुधार गृह से पांच किशोर फरार हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को लेकर निंलबित कर दिया गया है और उनपर लापरवाही को लेकर मामला दर्ज किया गया है, इसी बीच, भागे पांच किशोरों में दो को पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात को यहां सदर तहसील के समीप किशोर सुधार गृह के पांच कैदी मुख्य द्वार का ताला खोलकर भाग गये, उस वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गहरी नींद में थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ताले की चाबी खुले में रखी थी , इन पांचों ने चाबी ले ली और ताला खोल लिया। सिंह के अनुसार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने कमरे में सो रहे थे और सुरक्षागार्ड भी मुख्य द्वार के पास गहरी नींद में था। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरूद्ध लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।