गाजियाबादः पांच मंजिला इमारत भर-भराकर गिरी, NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 27, 2018 22:03 IST2018-07-27T22:01:21+5:302018-07-27T22:03:30+5:30
मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और बचाव दल मलवे को जेसीबी की मदद से हटा रहा है।

गाजियाबादः पांच मंजिला इमारत भर-भराकर गिरी, NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू
नई दिल्ली, 27 जुलाईः दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कहर के बाद जमा पानी आफत बनने लगा है। शुक्रवार देर शाम गाजियाबाद के खोड़ा में पांच मंजिला इमारत ढहने से हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना तत्काल प्रभाव से एनडीआरएफ और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और बचाव दल मलवे को जेसीबी की मदद से हटा रहा है।
Spot visuals of the five storey building that collapsed in Ghaziabad's Khoda area. No casualty has been reported. NDRF & other rescue teams are present at the spot pic.twitter.com/BnFc6eXj0E
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2018
आपको बता दें, अभी हाल ही में गाजियाबाद के मिसल गढ़ी इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी थी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। आनन-फानन में पुलिस, अग्निशमक दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था।
वहीं, इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी। हादसे में नौ लोग मारे गए थे। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं। इसके बाद नोएडा के सेक्टर 63 से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने की खबर आई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट