गाजियाबादः पांच मंजिला इमारत भर-भराकर गिरी, NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू 

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 27, 2018 22:03 IST2018-07-27T22:01:21+5:302018-07-27T22:03:30+5:30

मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और बचाव दल मलवे को जेसीबी की मदद से हटा रहा है। 

five storey building collapsed in Ghaziabad's Khoda area | गाजियाबादः पांच मंजिला इमारत भर-भराकर गिरी, NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू 

गाजियाबादः पांच मंजिला इमारत भर-भराकर गिरी, NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू 

नई दिल्ली, 27 जुलाईः दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कहर के बाद जमा पानी आफत बनने लगा है। शुक्रवार देर शाम गाजियाबाद के खोड़ा में पांच मंजिला इमारत ढहने से हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना तत्काल प्रभाव से एनडीआरएफ और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पहुंच गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और बचाव दल मलवे को जेसीबी की मदद से हटा रहा है। 




आपको बता दें, अभी हाल ही में गाजियाबाद के मिसल गढ़ी इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी थी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। आनन-फानन में पुलिस, अग्निशमक दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। 

वहीं, इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी। हादसे में नौ लोग मारे गए थे। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं। इसके बाद नोएडा के सेक्टर 63 से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने की खबर आई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: five storey building collapsed in Ghaziabad's Khoda area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे