एयर इंडिया के पांच वरिष्ठ पायलटों की मई में कोविड से मौत हुई

By भाषा | Published: June 3, 2021 03:57 PM2021-06-03T15:57:02+5:302021-06-03T15:57:02+5:30

Five senior Air India pilots died of Kovid in May | एयर इंडिया के पांच वरिष्ठ पायलटों की मई में कोविड से मौत हुई

एयर इंडिया के पांच वरिष्ठ पायलटों की मई में कोविड से मौत हुई

नयी दिल्ली, तीन जून एयर इंडिया के पांच वरिष्ठ पायलटों की मई में कोविड से मौत हो गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कंपनी ने टीकों की अनुपलब्धता के कारण देरी के बाद 15 मई से अपने कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इन पांच वरिष्ठ पायलटों में कैप्टन हर्ष तिवारी, कैप्टन जीपीएस गिल, कैप्टन प्रसाद कर्माकर, कैप्टन संदीप राणा और कैप्टन अमितेश प्रसाद शामिल हैं।

इस बीच विस्तार और एयरएशिया इंडिया जैसी निजी विमानन कंपनियां अब तक अपने क्रमश: 99 और 96 फीसदी पात्र कर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा चुकी हैं।

जिन लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है या जो कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं उन्हें टीकाकरण का पात्र नहीं माना जा रहा है।

एयर इंडिया ने चार मई को कहा था कि वह अपने सभी कर्मचारियों को महीने के अंत तक कोविड रोधी टीका लगाएगा क्योंकि पायलटों के एक संघ ने प्राथमिकता के आधार पर उड़ान चालक दल के सदस्यों के टीकाकरण की मांग की थी।

छह दिन बाद, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बताया था कि वह टीकों की "अनुपलब्धता" के कारण 11 मई और 13 मई को दिल्ली हवाई अड्डे पर उनके लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित नहीं कर पाएगी।

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि टीकों की अनुपलब्धता के कारण कर्मचारियों के लिए कंपनी का टीकाकरण शिविर 15 मई से शुरू हुआ।

यह स्पष्ट नहीं है कि एयर इंडिया अपने सभी कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक कब तक लगा सकेगी। इस बाबत बृहस्पतिवार को भेजे गए पीटीआई-भाषा के सवालों का कंपनी ने जवाब नहीं दिया।

इंडिगो ने कुल 35,000 पात्र कर्मचारियों में से लगभग 20,000 कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five senior Air India pilots died of Kovid in May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे