अवैध रेत भंडारण मामले में पांच राजस्व अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: August 18, 2021 18:15 IST2021-08-18T18:15:52+5:302021-08-18T18:15:52+5:30

Five revenue officers suspended in illegal sand storage case | अवैध रेत भंडारण मामले में पांच राजस्व अधिकारी निलंबित

अवैध रेत भंडारण मामले में पांच राजस्व अधिकारी निलंबित

फतेहपुर जिले में अवैध रेत (बालू) के भंडारण के मामले में बुधवार को पांच राजस्व अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी (डीएम) अपूर्वा दुबे ने बताया कि रेत के अवैध भंडारण के मामले में शासन द्वारा मांगी गई जानकारी के सिलसिले में तथ्य छिपाकर झूठी सूचना देने के आरोप में बुधवार को लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष कंधईलाल के अलावा लेखपाल राहुल सिंह, सोनी देवी और राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह व राजबहादुर मौर्य को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी मामले में तत्कालीन तहसीलदार विदुषी सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं, साथ ही, खागा और बिंदकी तहसील के कई अन्य राजस्व कर्मियों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five revenue officers suspended in illegal sand storage case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lekhpal Association