मवेशी चोरी में लिप्त पांच व्यक्ति दिल्ली में पकड़े गए

By भाषा | Updated: July 26, 2021 15:47 IST2021-07-26T15:47:15+5:302021-07-26T15:47:15+5:30

Five persons involved in cattle theft caught in Delhi | मवेशी चोरी में लिप्त पांच व्यक्ति दिल्ली में पकड़े गए

मवेशी चोरी में लिप्त पांच व्यक्ति दिल्ली में पकड़े गए

नयी दिल्ली, 26 जुलाई दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में सोमवार सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से मवेशी चोरी करने में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले एजाज (33), इरशाद (35), इस्माईल (24), सजत (53) और नबिया (55) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 जनवरी को पुलिस को मुख्य नजफगढ़ छावला रोड से भैंस चोरी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि अज्ञात लोगों ने देखभाल करने वाले को रस्सी से बांधकर चार भैंसें चुरा ली हैं।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि पांच व्यक्ति अपने पिकअप टेंपो से गोयला डेयरी-द्वारका रोड पर आएंगे, जिसके बाद सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि एक टेंपो आते देखा गया और उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने बैरिकेड को टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की। हालांकि, स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराने के बाद टेंपो रुक गया।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, ‘‘दो लोगों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। उन्हें उनके तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।’’

पुलिस ने कहा कि आरोपी मवेशियों, मुख्य रूप से भैंसों को चुराते थे और उन्हें मेरठ में बेचते थे।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो देशी पिस्तौल, तीन चाकू, दो कारतूस, एक पिकअप वैन समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five persons involved in cattle theft caught in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे