लाइव न्यूज़ :

असम में बाढ़ से पांच लोगों की मौत, देश के विभिन्न भागों में आगे और बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: July 17, 2020 01:41 IST

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश के मौसम के लिए ‘यैलो’ स्तर की चेतावनी जारी की गयी है तथा उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अनुमान जताया गया है । असम के 33 में से 27 जिलों में करीब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं ।

Open in App
ठळक मुद्देअसम में बृहस्पतिवार को बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गयीइस दौरान देश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश हुई तथा मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में क्षेत्र में और बारिश होगी।

नयी दिल्ली: असम में बृहस्पतिवार को बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं मुंबई में वर्षा जनित घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई। इस दौरान देश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश हुई तथा मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में क्षेत्र में और बारिश होगी। मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और 17 से 20 जुलाई के बीच दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है ।

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश के मौसम के लिए ‘यैलो’ स्तर की चेतावनी जारी की गयी है तथा उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अनुमान जताया गया है । असम के 33 में से 27 जिलों में करीब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । मुंबई में इमारत गिरने की दो घटनाओं में कम से कम 15 लोग घायल हो गए ।

बारिश नहीं होने से दिल्ली में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है । जबकि उत्तरप्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई । हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की बारिश हुई । असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि मोरिगांव में दो लोगों तथा लखीमपुर, बारपेट और गोलपाड़ा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी । असम में इस साल बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 97 लोगों की मौत हुई है । इसमें 71 लोगों की मौत बाढ़ से और 26 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण हुई ।

एएसडीएमए ने बताया कि धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, सोनितपुर, दरांग, बक्सा, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, बोंगाइगांव, तिनसुकिया आदि जिले बाढ़ की चपेट में हैं । धुबरी में 8.72 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । बारपेटा में 4.78 लाख लोग और गोलपाड़ा की 4.28 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है । मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क के कुछ क्षेत्रों का जायजा लिया। वह गोराकाटी, मोरा दिफालू और मुर फूलोनी में कुछ कैंपों में भी गए।

एएसडीएमए ने बताया कि 3218 गांव में बाढ़ का पानी है और 1,31,368.27 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो चुकी है । प्रशासन ने बताया कि 24 जिलों में 748 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जहां पर 49,313 लोगों ने शरण ले रखी है । उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई । राज्य में कानपुर और अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । हिमाचल प्रदेश में उना में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

राज्य में 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश के संबंध में ‘यैलो’ चेतावनी जारी की गयी है । राजस्थान में कुछ भागों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गयी। उदयपुर में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान है । हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हुई । चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के अंबाला में 35.2 डिग्री तापमान रहा । पंजाब के अमृतसर में हल्की बारिश हुई और यहां अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

टॅग्स :मौसम रिपोर्टमानसूनअसम
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारत अधिक खबरें

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारतबिहार में ‘ऑपरेशन तीर’?, 14 जनवरी 2026 के बाद राजद में भगदड़?, जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में 25 में से 18 विधायक

भारतहिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या?, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, अलर्ट पर पुलिस, वीडियो

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः 23 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामाकंन पत्र, 31 दिसंबर को छंटनी और 2 जनवरी नाम वापस ले सकेंगे