पंजाब के संगरूर में ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 17, 2020 10:50 AM2020-11-17T10:50:12+5:302020-11-17T10:50:12+5:30

Five people killed in a car fire after collision with a truck in Sangrur, Punjab | पंजाब के संगरूर में ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत

पंजाब के संगरूर में ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत

चंडीगढ़, 17 नवम्बर पंजाब के संगरूर-सुनम मार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार पांच लोगों की जलने से मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार सवार पांचों लोग संगरूर जिले के दिरबा शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार देर रात मोगा लौट रहे थे।

संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक शील सोनी ने बताया कि मारे गए लोगों में एक डॉक्टर भी थे।

एसएसपी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘‘ हादसा देर रात हुआ। कार ट्रक के डीज़ल टैंक से टकरा गई और तेल फैल गया, जिससे कार में आग लग गई। कार सवार लोगों को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला और वे जिंदा ही जल गए। शवों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।’’

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि उसे जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।

होशियारपुर जिले में फगवाड़ा बाईपास चौक के पास दो दिन पहले भी पेड़ से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई थी, जिसमें एक वरिष्ठ अधिवक्ता और उनके सहायक जिंदा जल गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people killed in a car fire after collision with a truck in Sangrur, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे