मऊ में खाई में कार पलटने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: August 8, 2021 12:59 IST2021-08-08T12:59:11+5:302021-08-08T12:59:11+5:30

मऊ में खाई में कार पलटने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, दो घायल
मऊ (उप्र), आठ अगस्त उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास शनिवार देर रात एक कार के खाई में पलट जाने से कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी महेश कुमार अपने परिवार के साथ मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा में यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में महेश कुमार की पत्नी ममता (35) पुत्री तानी (13) और पुत्र मयंक (छह) तथा माही (चार) और दिव्यांश (आठ) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेश कुमार और एक महिला घायल हो गई।
मऊ के अपर जिलाधिकारी के. हरि सिंह ने बताया कि कार के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घायलों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।