पत्रकार को मोहपाश में फंसा करके लूटने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 19:41 IST2021-06-05T19:41:07+5:302021-06-05T19:41:07+5:30

Five people arrested for robbing a journalist by trapping him | पत्रकार को मोहपाश में फंसा करके लूटने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

पत्रकार को मोहपाश में फंसा करके लूटने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), पांच जून एक समाचार चैनल के न्यूज़ एंकर को मोहपाश में फंसा करके उसके साथ मारपीट करने, नकदी लूटने एवं कार की चाबी छीनने के आरोप में दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि समाचार चैनल के एक न्यूज़ एंकर ने नोएडा थाना सेक्टर 39 में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि सात माह पूर्व जीआईपी मॉल में एक युवती उन्हें मिली थी और उनके बीच फोन पर संवाद शुरू हुआ।

सिंह ने बताया कि पीड़ित के अनुसार तीन जून को सना उर्फ काजल ने उन्हें फोन करके मिलने के लिए बुलाया तथा वह सेक्टर-44 के एक सोसाइटी में स्थित अपने फ्लैट पर लेकर गई।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित के अनुसार वहां पर दीपा चौहान नामक एक और युवती पहले से मौजूद थी और फिर तीनों ने एक साथ बैठकर बीयर पी। इसी बीच वहां पर तीन लोग और आ गए।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इन तीनों व्यक्तियों ने युवतियों और पत्रकार की आपत्तिजनक फोटो खीचीं तथा वीडियो बनाया। फिर इन लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट करके बंधक बना लिया और उससे दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों की मारपीट कर किए जाने से पीड़ित की तबीयत खराब हो गयी, तब इन लोगों ने उसे एक अस्पताल में ले जाकर उसका उपचार करवाया। जब ये लोग उपचार करवा कर वापस लौट रहे थे, तभी पीड़ित कार से कूद कर भाग गया। उसने बरौला गांव के पास ड्यूटी पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड से फोन लेकर सेक्टर 100 में रहने वाले अपने दोस्तों को फोन किया। इसके बाद पीड़ित ने बीती रात को मामले की शिकायत थाना सेक्टर 39 पुलिस से की।

सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने इस मामले में आरोपी सना उर्फ काजल, दीपा चौहान, पूरन पाल, हर्षद तथा कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people arrested for robbing a journalist by trapping him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे