नोएडा में कोरोना वायरस के पांच नए मामले
By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:57 IST2021-07-02T20:57:18+5:302021-07-02T20:57:18+5:30

नोएडा में कोरोना वायरस के पांच नए मामले
नोएडा, दो जुलाई जनपद गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, वहीं 11 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली। जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों व घर में पृथक-वास में 22 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 62,572 मरीजों को उपचार के दौरान ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं यहां संक्रमण के कुल 63,060 मामले पाए गए हैं।
डॉ. दोहरे ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 466 है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।