मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:34 IST2021-06-28T19:34:19+5:302021-06-28T19:34:19+5:30

Five miscreants arrested after encounter | मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

हापुड़, 28 जून जनपद के थाना सिंभावली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की भैंस कटिया सहित, 8600 रुपये नकद, दो तमंचे, दो कारतूस, दो चाकू, घटना में इस्तेमाल एक टैम्पो बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के थाना सिंभावली पुलिस ने जांच के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें से दो मुठभेड़ में घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम बबलू पुत्र सुल्लड, दानिश पुत्र रहीश, अनस पुत्र इस्लाम, साकिब पुत्र इरफान और वामिक उर्फ आमिर पुत्र इरफान बताये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five miscreants arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे