लाइव न्यूज़ :

शोपियां मुठभेड़: 36 घंटे चले भीषण एंकाउंटर में मारे गए हिज्बुल के 5 आतंकवादी, कश्मीरी प्रोफेसर भी शामिल

By भाषा | Updated: May 6, 2018 19:21 IST

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास पथराव कर रहे युवाओं के समूह और सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़प हुई , जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये।

Open in App

श्रीनगर, 6 मई: सुरक्षा बलों ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए जम्मू - कश्मीर के शोपियां जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर और हाल में भर्ती हुए एक आतंकवादी समेत पांच आतंकवादियों को मार गिराया। हिज्बुल में हाल में भर्ती हुआ यह आतंकवादी एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर था। 

पुलिस के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़प के दौरान पांच आम नागरिकों की भी मौत हो गयी। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां बताया , ‘‘ शोपियां के बडीगाम गांव में मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन ( एचएम ) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया। ’’ 

उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। कल शहर के चट्टबल इलाके में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस घटना के 24 घंटे से भी कम समय में आज यह सफलता मिली है। (जरूर पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के चट्टाबाल में सेना को मिली बड़ी सफलता, तीनों आतंकियों को मार गिराया)

सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर उन्होंने दक्षिण कश्मीर जिले के जैनापुरा इलाका स्थित बडीगाम गांव में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इसके बाद दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ शुरू हुई। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में हिज्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर सद्दाम पैडर और एक कश्मीर विश्वविद्यालय का प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट शामिल था। 

भट विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में अनुबंध पर सहायक प्रोफेसर था और गंदेरबल जिले के चुंदीना इलाके का निवासी था। वह शुक्रवार से लापता चल रहा था। वह आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था। 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एस पी पाणी ने बताया कि पुलिस बार बार प्रोफेसर से आत्मसमर्पण करने की अपील कर रही थी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पाणी ने बताया , ‘‘ वहां उसकी मौजूदगी की सूचना मिलने पर , आत्मसमर्पण के लिये उसे मनाने की खातिर हमने गंदेरबल से उसके परिवार को बुलाया।’’  (जरूर पढ़ेंः नाइजीरिया: मस्जिद और बाजार में हुए दो आत्मघाती धमाके में 60 लोगों की मौत, कई घायल)

गोलीबारी में मारे गये अन्य आतंकवादियों की पहचान तौसीफ शेख , आदिल मलिक और बिलाल ऊर्फ मॉलवी के तौर पर हुई है। सभी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले थे। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान दो पुलिस अधिकारी और एक सैन्यकर्मी भी मामूली रूप से जख्मी हो गये। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास पथराव कर रहे युवाओं के समूह और सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़प हुई , जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये। उन्होंने बताया , ‘‘ झड़प के दौरान कई युवक जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से पांच ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ’’ 

कश्मीर विश्वविद्यालय ने एहतियाहत के तौर पर कल से दो दिन के लिये पठन - पाठन का कार्य निलंबित कर दिया है और कल से शुरू हो रही सभी परीक्षाओं को टाल दिया है।  (जरूर पढ़ेंः अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट की रिपोर्टिंग कर घर लौट रहे BBC के पत्रकार की गोली मारकर हत्या)

दक्षिण कश्मीर जिलों और मध्य कश्मीर के गंदेरबल में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है , जबकि आज लगातार दूसरे दिन भी श्रीनगर में ये सुविधाएं बाधित रहीं। 

टॅग्स :आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण