घर में आग लगने से यूपी में एक महिला और उसके 4 बच्चे जिंदा जले; मची चीख-पुकार, सीएम योगी ने की 4 लाख मुआवजे की घोषणा

By भाषा | Published: May 11, 2023 07:51 AM2023-05-11T07:51:17+5:302023-05-11T08:01:58+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Five members of the same family died in UP due to house fire CM Yogi announced 4 lakh compensation | घर में आग लगने से यूपी में एक महिला और उसके 4 बच्चे जिंदा जले; मची चीख-पुकार, सीएम योगी ने की 4 लाख मुआवजे की घोषणा

घर में आग लगने से यूपी में एक महिला और उसके 4 बच्चे जिंदा जले; मची चीख-पुकार, सीएम योगी ने की 4 लाख मुआवजे की घोषणा

Highlightsहादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए,जिनका इलाज चल रहा है।मरने वालों में एक महिला और उसके चार बच्चे शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को एक झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसके चार बच्चों की मौत हो गयी। अधिकारियों के मुताबिक दोपहर में हुई इस घटना में परिवार के दो सदस्यों सहित तीन और लोग झुलस गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

कुशीनगर के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि माघी मठिया गांव के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रमेश रंजन ने कहा कि आग जल्द ही सड़क के उस पार के तीन "पक्के" घरों में फैल गई। उन्होंने बताया कि शेर मोहम्मद के घर में आग लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे, उनकी दिव्यांग पत्नी फातिमा (30) अपने चार बच्चों रोकी (6), अमीना (4), आयशा (2) और खदीजा (2 महीने) के साथ एक कमरे में सो रही थीं।

पुलिस ने कहा कि महिला ने अपने बच्चों के साथ भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही क्योंकि कमरे के प्रवेश द्वार पर आग लगी थी। डीएम ने बताया कि घर के दूसरे कमरे में शेर मोहम्मद के पिता शफीक (70) व मां मोतीरानी (67) सो रहे थे। उन्होंने घर से बाहर भागने की कोशिश की लेकिन वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मरने वालों में शेर मोहम्मद की पत्नी और उसके चार बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है और मुश्किल की घड़ी में उनके साथ है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: Five members of the same family died in UP due to house fire CM Yogi announced 4 lakh compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे