महाराष्ट्र के सोलापुर में टैंकर और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:22 IST2021-11-28T20:22:40+5:302021-11-28T20:22:40+5:30

Five killed, six injured in tanker-truck collision in Maharashtra's Solapur | महाराष्ट्र के सोलापुर में टैंकर और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, छह घायल

महाराष्ट्र के सोलापुर में टैंकर और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, छह घायल

मुंबई, 28 नवंबर महाराष्ट्र के माधा जिले में सोलापुर के तेम्भिरनी पुल पर एक ट्रक और टैंकर की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दुर्घटनास्थल मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर है।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार देर रात सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर हुआ और मृतकों में ट्रक में सवार पांच लोग शामिल हैं। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक पलट गया।

दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान किसान राठौड़ (45), शिवाजी पवार (30), व्यंकट दंडगुड़े (45), शंकर कावड़े (40) और सोमनाथ माली के रूप में की गयी है। छह घायलों को इंदापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, six injured in tanker-truck collision in Maharashtra's Solapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे