उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मां-बेटे सहित पांच की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:24 IST2021-11-05T21:24:41+5:302021-11-05T21:24:41+5:30

Five killed, one injured in accident on Yamuna Expressway in Mathura, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मां-बेटे सहित पांच की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मां-बेटे सहित पांच की मौत, एक घायल

मथुरा (उप्र), पांच नवम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा जा रही बस बेकाबू होकर डिवाइडर पार करती हुई आगरा की ओर जा रही कार से जा टकराई। इस भिड़ंत में कार में सवार मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया । मरने वालों में बस चालक भी शामिल है।

मथुरा के देहात पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार तड़के उस समय हुआ जब आगरा से एक खाली बस नोएडा की ओर जा रही थी । उन्होंने बताया कि तभी नौहझील क्षेत्र के किमी संख्या 71 पर यह बस बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक कार से टकरा गयी ।

अधिकारी ने बताया कि यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि न केवल कार के परखच्चे उड़ गए, बल्कि दोनों वाहनों की चालकों की भी मौके पर ही मौत हो गयी ।उन्होंने बताया कि बस चालक की पहचान पंजाब के पठानकोट निवासी बलविंदर के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में जिन अन्य लोगों की मौत हुयी है उनमें शिव सागर (26) , उसकी मां प्रेमलता (47) के अलावा शिव का चचेरा भाई गौरव यादव (24) और दोस्त आर्यन यादव (22) की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी लोग गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे ।

उन्होंने बताया कि शिव का भाई मोहनीश (22) गंभीर रूप से घायल हो गया है जिये नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के पश्चात मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, one injured in accident on Yamuna Expressway in Mathura, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे