कार और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: October 29, 2021 14:42 IST2021-10-29T14:42:24+5:302021-10-29T14:42:24+5:30

Five killed, four injured in car-tractor collision | कार और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार घायल

कार और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार घायल

गोरखपुर (उप्र), 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर एक कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कार में सवार सभी लोग देवरिया जिले के रहने वाले थे और बृहस्पतिवार देर शाम कुशीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

पुलिस के अनुसार कार जैसे ही बाघाकुटी गांव पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक मौके से भाग गया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्यारेलाल (25), अभिषेक वर्मा (26), जीतू मद्धेशिया (20), चालक राज अहमद (24) और सुंदरम चौबे (29) के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, four injured in car-tractor collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे